हरयाली तीज २०२० पूजा विधि ,व्रत कथा तीज महूर्त. Hariyali Teej 2020 Wishes in Hindi

haryali tiij

हरयाली तीज २०२० पूजा विधि ,व्रत कथा 


हरियाली तीज सावन मॉस का शुक्ल पक्ष की  तिथि तीर्त्य  को मनाए  जाती है इस लिये इसे तीज कहा  जाता है 

और इस मॉस में  चारो तरफ हरियाली होने का कारण इसे हरियाली तीज भी कहा  जाता है इस दिन शादी सुदा स्त्री या अपने जीवन साथी के ाचा  स्वस्थ के  लिए  उपवास करती है   और इस दिन माता पार्वती और शिव की पूजा करती है | हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार इस त्योहार का उपरांत हे अन्य त्योहारों का आगमन होता है | 

Hariyali teej
Hariyali teej

कैसे मानया जाता है हरयाली तीज का त्यौहार 


 इस  दिन छोटी लड़किया और ओरत हरा कपडा पहनती है और हाथो में चूडिया  पहनती है | इस दिन घरो  में खूब रौनक होते है | इस दिन माता घरो में पकवान बनती है जैसे  कचौरी ,पकौड़ी , गुंजिए है |  महौला  की सारी लड़किया इकठे होकर जुला डालती है | और जुला जुलते वक्त सावन मॉस के गीत गाती है | माता पार्वती के कहानिया पढ़ती और सुनती है | 


हरियाली तीज महूर्त 


Hariyali Teej 2020: आज है हरियाली तीज, यहां जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व



हरियाली तीज 2020 23 जुलाई तृतीया तिथि - गुरुवार, 23 जुलाई 2020 तृतीया तिथि प्रारंभ - 19:21 बजे (22 जुलाई 2020 ) से तृतीया तिथि समाप्त - 17:02 बजे (23 जुलाई 2020 ) तक



Hariyali teej
Hariyali teej
नई दिल्ली: हरियाली तीज 2020: 23 जुलाई यानी कि गुरुवार को हरियाली तीज (Hariyali Teej 2020) है. यह देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. मुख्य रूप से यह त्योहार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन के महीने में आने वाली इस तीज का काफी महत्व है. इस दिन महिलाएं हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनती हैं. मुख्य रूप से केवल सुहागिन महिलाएं ही हरियाली तीज (Hariyali Teej) का पर्व मनाती हैं और पति के लिए तीज का उपवास रखती हैं. यह त्योहार भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Goddess Parvati) के मिलन की याद में मनाया जाता है. अगर आपके यहां भी हरियाली तीज मनाई जाती है तो यहां दिए गए मैसेज भेजें और हरियाली तीज की शुभकामनाएं दें.

हरियाली तीज व्रत कथा

यह एक पौराणिक कथा है| कथा के अनुसार एक दिन भगवान शिव माता पार्वती को अपने मिलन की कथा सुनाते हैं| वे बताते हैं पार्वती तुमने मुझे अपने पति रूप में पाने के लिए 107 बार जन्म लिया; किन्तु मुझे पति के रूप में पा न सकीं| 108 वीं बार तुमने पर्वतराज हिमालय के घर जन्म लिया| शिवजी कहते हैं – पार्वती तुमने हिमालय पर मुझे वर के रूप में पाने के लिए घोर तप किया था| इस दौरान तुमने अन्न-जल त्याग कर सूखे पत्ते चबाकर दिन व्यतीत किया। मौसम की परवाह किए बिना तुमने निरंतर तप किया| तुम्हारी इस स्थिति को देखकर तुम्हारे पिता बहुत दुःखी और नाराज़ थे| तुम वन में एक गुफा के भीतर मेरी आराधना में लीन थी| भाद्रपद तृतीय शुक्ल को तुमने रेत से एक शिवलिंग का निर्माण कर मेरी आराधना कि जिससे प्रसन्न होकर मैंने तुम्हारी मनोकामना पूर्ण की| इसके बाद तुमने अपने पिता से कहा कि ‘पिताजी, मैंने अपने जीवन का लंबा समय भगवान शिव की तपस्या में बिताया है और भगवान शिव ने मेरी तपस्या से प्रसन्न होकर मुझे स्वीकार भी कर लिया है| अब मैं आपके साथ एक ही शर्त पर चलूंगी कि आप मेरा विवाह भगवान शिव के साथ ही करेंगे|" पर्वतराज ने तुम्हारी इच्छा स्वीकार कर ली और तुम्हें घर वापस ले गये| कुछ समय बाद उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ हमारा विवाह किया|” “हे पार्वती! भाद्रपद शुक्ल तृतीया को तुमने मेरी आराधना करके जो व्रत किया था, उसी के परिणाम स्वरूप हम दोनों का विवाह संभव हो सका| इस व्रत का महत्त्व यह है कि इस व्रत को पूर्ण निष्ठा से करने वाली प्रत्येक स्त्री को मैं मन वांछित फल देता हूँ| भगवान शिव ने पार्वती जी से कहा कि इस व्रत को जो भी स्त्री पूर्ण श्रद्धा से करेंगी उसे तुम्हारी तरह अचल सुहाग की प्राप्ति होती|

Hariyali teej
Hariyali teej


Hariyali Teej 2020 Wishes in HindiHariyali Teej 2020 Wishes in Hindi



1: सावन लाया है
तीज का त्यौहार
बुला रही है आपको
खुशियों की बहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं


2: मेहंदी से सजे हाथ, सुहागनों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास, ये है
हरियाली तीज का त्‍योहार...
बहुत बहुत शुभकामनाएं।
Hariyali teej
Hariyali teej


3: चंदन की खुशबू, बारिश की फुहार
आप सभी को बहुत शुभ हो
हरियाली तीज का ये त्‍योहार
Happy Hariyali Teej 2020


4: तीज है उमंगो का त्यौहार फूल खिले है बागों में बारिश की है फुहार दिल से आप सब को हो मुबारक प्यारा ये तीज का त्यौहार... हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
Hariyali teej
Hariyali teej
5: हरियाली तीज का त्योहार है फूलों की बहार है पेड़ों पर पड़े हैं झूले दिलों में सब के प्यार है हरियाली तीज की शुभकामनाएं


6: विष्णु जी की कृपा होगी
मिलेगा उनका आशीर्वाद
जब मनायेंगे मिलकर तीज,
मिल जाए खुशियों की सौगात
Happy Hariyali Teej 2020


Hariyali teej
Hariyali teej

7: माँ पार्वती आप पर
अपनी कृपा हमेशा
बनाए रखें
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई

8: मदहोश कर देती है
हरियाली तीज की बहार
गाता है ये दिल झूम कर
जब मैं झुलूं सखियों के साथ
Happy Hariyali Teej 2020



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

Post a Comment