Chai Shayari, Status Quotes in Hindi | Tea Status and Quotes : चाय पर शायरी, ये एक ऐसा शब्द है जो हर चाय पिने वाला व्यक्ति पसंद करता है. अकसर चाय पिते वक्त लोग कई बार अपने सोशल मीडिया चेक करते रहते है. तो सोचिये अगर आप उसी चाय का फोटो लकर एक अच्छी सी लाइन लिखते हुए उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दे, तो आपके दोस्तों पर कैसा जबरदस्त आपका प्रभाव पड़ेगा. इसीलिए हम आपके लिए लाए है चाय पर शायरी या यूँ कहे की चाय पर स्टेटस लाइन्स. तो चलिए पढ़ते है चाय लवर शायरी
- Chai status In Hindi
1_रिश्तों की चाय में शक्कर
ज़रा माप के ही रखना
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही
आएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा
2-एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
3-इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी
4-मजबूत रिश्ते और कडक चाय
वक्त. के साथ निखरते हैं।
Chai shayari
5-छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
6-हल्के में मत लेना तुम सांवले रंग को
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौकीन चाय के
7-चाय के कप से उड़ते धुंए में
मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है.तेरे इन्ही ख़यालों में खोकर,
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है.
Chai lover quotes In Hindi
8-ठान लिया था कि अब और नहीं पियेगें
चाय उनके हाथ की..पर उन्हें देखा और लब बग़ावत कर बैठे
9-एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठ कर चाय पीता है
10-जब वो अपने हाथों से चाय बनती है,
चाय बड़ी गरम और कड़क हो जाती है.
11-पूरी दुनिया इक तरफ और चाय इक तरफ
12-चाय में अदरक की भी इज्जत है
हर किसी के लिए नही डाली जाती
13-तेरी यादों का नाश है
मुझे चाय की तरह,
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती है.....
14-मिले थे हम तुम ख़्यालों में
उस रात की बात ही कुछ और है
मोहब्बत तो तुमसे भी बहुत है
पर चाय की बात ही कुछ और है...
15-तेरे इश्क़ में मुझे जीना है
तेरे होंठो से लगी चाय मुझे पीना है...|
कर आया हूँ
जनाब,
आज उसके हाथों कि चाय पी कर
आया हूँ।
17- वो चाय कॆ लिये मना करता रहता है जनाब,
मैं कैसे उसे शादी कॆ लिये हाँ कर दू..!!
18- इश्क़ अधूरा हो चलेगा,
मगर चाय आधी पकी नही होना चाहिये..!!!
तुम्हारे साथ पीकर तुमसे
भी हो गया।
20- हकीम साहब ने कहा है मर्ज़ फ़ैल चुका है l
लाज़िम है तुझे सुबह-शाम चाय मिले ll
21- तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।
22-माथे की लकीरों
थोड़ी देर मिट जाओ
आज चाय पर मैंने
सूरज को बुलाया है
23-अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की,
थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
लेकर आए कोई,
मौसम सर्द है अदरक वाली
चाय लेके आए कोई....
25-बनाई चाय के गर्म एहसासों की ज़रूरत है मुझे.
देखो ना, मौसम कितना सर्द हो गया है..
ReplyDeleteSuch a lovely post😍😍😍
Couple Shayari