बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया है, वो 54 साल के थे. वो कैंसर से पीड़ित थे और मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इरफान खान ने अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को हंसाया और रुलाया. अपने किरदारों के जरिए उन्होंने दर्शकों को भावनाओं के गहरे सागर में गोते लगवाए. उनकी आंखें जितना बोलती थी, उनकी वास्तविक डायलॉग डिलीवरी उतने ही कमाल की थी. यहां उनकी फिल्मों के कई डायलॉग्स आपको उनकी शानदार अदाकारी की याद दिलाएंगे.
पान सिंह तोमर का मशहूर डायलॉग था- "बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में"
लाइफ इन ए मेट्रो का एक डायलॉग था-"ये शहर हमें जितना देता है उससे कहीं ज्यादा ले लेता है."
Irfan |
साहिब बीवी और गैंगस्टर का डायलॉग था "हमारी तो गाली पर भी ताली पड़ती है और हमें आज भी राजा भैया बुलाया जाता है."
जज्बा मूवी का एक डायलॉग था- "शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम."
कसूर फिल्म का एक डायलॉग था-"आदमी जितना बड़ा होता है, उसके छुपने की जगह उतनी ही कम होती है."
पीकू फिल्म का एक डायलॉग था- "डेथ और शिट किसी को, कहीं भी, कभी भी आ सकती है."
मदारी फिल्म का डायलॉग था-"तुम मेरी दुनिया छीनोगे, मैं तुम्हारी दुनिया में घुस जाउंगा.
करीब-करीब सिंगल का एक डायलॉग-"कुल तीन बार इश्क किया, और तीनों बार ऐसा इश्क मतलब जानलेवा इश्क किया"
बॉलीवुड को इरफान खान के चले जाने से बेहद बड़ा धक्का लगा है और तमाम लोग उनकी मौत पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं. साफ तौर पर उनके जाने से बॉलीवुड और देश में एक खालीपन आ गया है. भारतीय सिनेमा के शानदार कलाकार और बेहतरीन इंसान के तौर पर इरफान खान हमेशा याद किए जाते रहेंगे.
Sharafat ki duniya ka kissa hi khatam ... ab jaisi duniya vaise hum
Let's end the story of the world of innocence ... now I'll be just like the world is
https://help876.blogspot.com
ReplyDelete