देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. कोरोना वायरस के अब तक 606 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा बीमारी से मध्य प्रदेश में पहली मौत हई है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.