LIVE: देश में 600 पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, एमपी में वायरस से पहली मौत
देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. कोरोना वायरस के अब तक 606 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इस जानलेवा बीमारी से मध्य प्रदेश में पहली मौत हई है. कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र और केरल प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में 112 और केरल में 105 केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है.
- 1_बिहार में एक और सेंटर में टेस्ट शुरूपटना के IGIMS में कोरोना वायरस का टेस्ट शुरू हो गया है. बिहार में यह दूसरा सेंटर है, जहां कोरोना का टेस्ट शुरू हुआ है. इससे पहले केवल राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च ऑफ मेडिकल साइंस यानी RMRI में ये सुविधा उपलब्ध थी. बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि जल्दी ही पटना केPMCH और दरभंगा के DMCH में ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
- 6_तमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन और मामलेतमिलनाडु में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 23 हो गई है. वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 591 है.
- पीलीभीत में एक और पॉजिटिव केसउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना वायरस का एक और मामला आया है. यह शख्स विदेश नहीं गया था, लेकिन किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आकर संक्रमण का शिकार हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
- 7_2_एक परिवार के 5 लोग संक्रमितमहाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. महाराष्ट्र में केसों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है. n
- 8_गुजरात में 3 नए मामलेगुजरात में बुधवार को तीन नए मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में एक महिला, सूरत वड़ोदरा में एक-एक पुरुष पॉजिटिव मिले हैं. गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या 38 और देश में 569 हो गई
- राजस्थान के जोधपुर में एक और मामले सामने आया है. देश भर में मरीजों की संख्या 566 हो गई है.
- 9_MP में 5 नए केसमध्य प्रदेश में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 पॉजिटिव केस मिला है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है. देशभर में मरीजों की संख्या बढ़कर 565 हो गई है.
- 3_ये सुविधाएं रहेंगी जारीबंद के दौरान आवश्यक सेवा को मुक्त रखा गया है यानि सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी. बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे. पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे. अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दफ्तर खुले रहेंगे. इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.
- 10_लॉकडाउन के कारण बंद रहेंगे येलॉकडाउन के दौरान सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे. रेल, हवाई और रोडवेज की सेवा नहीं मिलेगी. मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट और दुकानें बंद रहेंगी. होटल, मोटल, धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी स्कूल-कॉलेज पर ताला रहेगा. सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
- 4_21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ही पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया है. आज से शुरू हुआ यह लॉकडाउन 21 दिनों यानी 14 अप्रैल तक चलेगा. कोरोना का खतरा बहुत बड़ा है, लिहाजा पीएम मोदी ने साफ शब्दों में इससे होने वाली तबाही और बर्बादी की तरफ लोगों का ध्यान खींचा और चेतावनी दी कि अगर इस बंदी को नहीं माना गया तो बर्बा
- 11_ये है कोरोना का राज्यवार आंकड़ाकोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 4, छत्तीसगढ़ में 1, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 35, हरियाणा में 30, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 7, कर्नाटक में 41, केरल में 105, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 9, महाराष्ट्र में 107, मणिपुर में 1, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में 1, पंजाब में 29, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 18, तेलंगाना में 39, उत्तर प्रदेश में 35,उत्तराखंड में 5 और पश्चिम बंगाल में 9 केस सामने आए
- 5_तमिलनाडु में एक शख्स ने गंवाई जानकोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तमिलनाडु में एक शख्स ने जान गंवा दी. मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है. मरीजों की संख्या की बात करें तो बुधवार सुबह तक 560 पॉजिटिव केस मिले है. इसमें 46 ठीक हो गए. यानि अभी 504 एक्टिव केस हैं.
0 Comments:
Post a Comment